इस पोस्ट मे हमने Iti Copa ट्रेड के छात्रों के लिए 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह आप सभी के लिए हमने बहुत मेहनत से तैयार किया है ये सभी प्रश्न हमने सिर्फ पुराने पेपरों से लिए हुए हैं जो कि एग्जाम में बार-बार पूछे गए हैं मुझे उम्मीद है आप सभी को यह प्रश्न ( Iti Copa 100 Most Important Question In Hindi ) जरूर पसंद आएंगे
Iti Copa 100 Most Important Question
Q1.First Generation कंप्यूटर में किसका उपयोग किया गया था ?
(a) Transistor
(b) वैक्यूम tube
(c) IC
(d) इनमे से कोई नहीं
Correct Ans. b
Q2.निम्न में से कौन सी सी.पी.यू. को आंतरिक भंडारण प्रदान करता है?
(a) Register
(b) Register and RAM
(c) RAM T
(d) Hard disk
Correct Ans a
Q3. MS वर्ड में किस फंक्शन के माध्यम से हम एक ही letter को एक से अधिक व्यक्तियों को भेज सकते है ?
(a) Macros
(b) Template
(c) Mail merge
(d) Heetson
Correct Ans. c
Q4. निम्न मे से HTTP क्या होता है ?
(a) नेटवर्क
(b) इन्टरनेट
(c) डिवाइस
(d) प्रोटोकॉल
Correct Ans. d
Q5.प्रोसेसर, मेन मेमोरी (RAM), हार्ड डिस्क, CD/DVD ड्राइव CMOS, BIOS Chip आदि________ अन्दर स्थित होता है। के
(a) Input unit
(b) Central processing Unit (CPU)
(c) output unit
(d) all of them
Correct Ans b
Q6.किसी कंप्यूटर का IQ होता है ?
(a) उच्च
(b) मध्यम
(c) शून्य
(d) कम
Correct Ans. c
Q7. कौन सा तेज गति का प्रिंटर है ?
(a) Laser
(b) Dot Matrix
(c) Inkjet printer
(d) Plotter
CORRECT Ans. a
Q8.निम्नलिखित में से कौन-से वर्ग के कम्प्यूटर, माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग करते हैं?
(a) first generation computer पहली पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
(b) fourth generation computer चौथी पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
(c) third generation computer तीसरी पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
(d) second generation computer दूसरी पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
CORRECT ANS B
Q9.इलेक्ट्रॉनिक्स में IC" का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) Internal circuit / इंटर्नल सर्किट
(b) Independent circuit/इंडिपेंडेन्ट सर्किट
(c) Integrated circuit/इंटीग्रेटेड सर्किट
(d) Inbuilt circuit / इन बिल्ट सर्किट
Correct Ans c
Q10.सबसे पहला मिनी कम्प्यूटर था
(a) PDP-8
(b) ENIAC
(c) UNISAC
(d) EDVAC
Correct Ans a
Q11.निम्नलिखित में से क्या कंप्यूटर वर्गीकरण का एक प्रकार नहीं है?
(a) Electrical Computer / इलेक्ट्रिकल कंप्यूटर
(b) Anolog Computer/एनालॉग कंप्यूटर
(c) Digital Computer / डिजिटल कप्यूटर
(d) Hybride Computer / हाइब्रिड कंप्यूटर
Correct Ans a
Q12.PARAM (परम) का एक उदाहरण है।
(a) मिनी- कम्प्यूटर
(b) डेस्कटॉप कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) लैपटॉप
Correct Ans c
Q13.एक ऐसा डिवाइस जो कंप्यूटर से कनेक्टेड होता है लेकिन कोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर का भाग नहीं है, क्या कहलाता है ?
(a) Processing Device / प्रोसेसिंग डिवाइस
(b) Memory Device / मेमोरी डिवाइस
(c) Peripheral Device / पेरिफेरल डिवाइस
(d) On-board Device / ऑन-बोर्ड डिवाइस
CORRECT ANS C
Q14.एक______ दिखाता है कि कैसे परिचालन विशेषताओं को एक साथ जोड़ा जाता है और कम्प्यूटर को साकार करने में योगदान देता है ।
(a) component design / कम्पोनेन्ट डिजाइन
(b) computer architecture / कम्प्यूटर आर्किटेक्चर
(c) computer working/कम्प्यूटर वर्किंग
(d) computer organization/कम्प्यूटर आर्गेनाइजेशन
Correct Ans d
Q15.वर्तमान में CPU द्वारा निष्पादित प्रोग्राम और डेटा, निम्न में से कौन स्टोर करता है?
(a) प्राईमरी मेमोरी (Primary Memory)
(b) सहायक मेमोरी ( Auxiliary Memory )
(c) गौण मेमोरी ( Secondary Memory)
(d) तृतीयक मेमोरी ( Tertiary Memory)
Correct Ans a
Q16.______एक सामान्य हार्डवेयर पोर्ट नहीं है ।
(a) डिस्प्ले पोर्ट
(b) HDMI पोर्ट
(c) ईथरनेट
(d) TCP पोर्ट
Correct ans d
Q17.Full form of MOS-/MOS का पूर्ण रूप है
(a) Metal Oxide Semiconductor
(b) Most often Store
(c) Method organized Stack
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Ans a
Q18.CAD का पूर्ण रूप हैः
(a) Computer Analog Design
(b) Computer Aided Dialog
(c) Computer Aided Design
(d) Computer Android Design
Correct Ans c
Q19.कम्प्यूटर का प्रमुख लाभ है
(a) speed
(b) large storage capacity
(c) ease of creating programs for new jobs
(d) all of them
Correct Ans d
Q20.________का उपयोग करके कोर बैंकिंग लेन-देन को संग्रहित और पुनः प्राप्त करते हैं ।
(a) mobile phone
(b) centralized server computers
(c) tablet computers
(d) micro computers
Correct Ans b
Q21.कम्प्यूटर के सभी कम्पोनेट को संयुक्त रूप से _______कहा जाता है
(a) software
(b) hardware
(c) malware
(d) junk ware
Correct Ans b
Q22.तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में मेमोरी डिवाइस है।
(a) Vacuum tubes
(b) Transistors
(c) Intergrated Circuit
(d) VLSI
Correct Ans c