इस पोस्ट में हम संज्ञा किसे कहते हैं ( Sangya Kise Kahate hain ) और संज्ञा के कितने भेद होते हैं ( Sangya Ke Kitne Bhed hote hain ) यह जानेगे |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको संज्ञा (Sangya) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पता हो जाएगी जैसे कि संज्ञा किसे कहते हैं ( Sangya Kise Kahate hain ), संज्ञा के कितने भेद (प्रकार) होते हैं ( Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain ), व्यक्तिवाचक संज्ञा ( vyakti vachak sangya ) किसे कहते हैं, जातिवाचक संज्ञा ( jati vachak sangya ) किसे कहते हैं, भाववाचक संज्ञा ( bhav vachak sangya ) किसे कहते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं और समूहवाचक संज्ञा (samuh vachak sangya) किसे कहते हैं | इस पोस्ट में मैंने आपको संज्ञा (Sangya) को आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है | अगर आपको हमारा यह पोस्ट संज्ञा किसे कहते हैं ( Sangya kise Kahate Hain )और संज्ञा के कितने भेद होते हैं ( Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain ) पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
संज्ञा किसे कहते हैं - Sangya Kise Kahate Hai
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है
संज्ञा के उदाहरण - Example Of Sangya
मोहन, सोहन, रामू ( यह व्यक्तियों के नाम है )
दिल्ली, आगरा, मुंबई ( यह स्थानों के नाम है )
टेबल, कुर्सी, किताब ( यह वस्तुओं के नाम है )
हंसना, रोना ( यह भाव है )
यहां पर हमने जान लिया कि संज्ञा किसे कहते हैं ( Sangya Kise Kahate Hai ) अब हम संज्ञा के कितने भेद होते हैं ( Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain ) यह देखते हैं |
संज्ञा के कितने भेद होते हैं- Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain
संज्ञा के तीन भेद होते हैं जो कि इस प्रकार है-
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा ( vyakti vachak sangya )
2. जातिवाचक संज्ञा ( jati vachak sangya )
3. भाववाचक संज्ञा ( bhav vachak sangya )
अभी हमने ऊपर देखा कि संज्ञा के कितने भेद (प्रकार) होते हैं ( Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain ) हम इन संज्ञा के भेद ( Sangya Ke Bhed ) को आसान भाषा में एक-एक करके समझते हैं की व्यक्तिवाचक संज्ञा ( vyakti vachak sangya ) किसे कहते हैं, जातिवाचक संज्ञा ( jati vachak sangya ) किसे कहते हैं, और भाववाचक संज्ञा ( bhav vachak sangya ) किसे कहते हैं |
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा -vyakti vachak sangya
ऐसे शब्द जिनसे किसी व्यक्ति वस्तु स्थान आदि का बोध होता है उसे हम व्यक्तिवाचक संज्ञा ( vyakti vachak sangya ) कहते हैं जैसे-
लक्ष्मण, सोहन - यह एक व्यक्ति के नाम है इसलिए यह व्यक्ति व्यक्ति वाचक संज्ञा है
टेबल- यह एक वस्तु का नाम है
कुर्सी -यह एक वस्तु का नाम है
आगरा- यह एक स्थान का नाम है
दिल्ली- यह एक स्थान का नाम है
2. जातिवाचक संज्ञा- jati vachak sangya
ऐसे शब्द जिनसे संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा ( jati vachak sangya )कहते हैं जैसे-
नदी, पर्वत, लड़का आदि
● नदी जातिवाचक संज्ञा इसलिए है क्योंकि नदी शब्द से संपूर्ण नदियों का बोध हो रहा है इसलिए नदी जातिवाचक संज्ञा होगी लेकिन यदि गंगा, यमुना, कावेरी यह नदियों के व्यक्तिगत नाम है इसलिए गंगा यमुना कावेरी में जातिवाचक संज्ञा होगी
● इसी तरह से पर्वत भी जातिवाचक संज्ञा है क्योंकि पर्वत से संपूर्ण पर्वत जाति का बोध है हो रहा है इसलिए पर्वत जातिवाचक संख्या होगी लेकिन यदि हिमालय, अरावली व्यक्तिवाचक संज्ञा होंगे क्योंकि अरावली, और हिमालय यह पर्वतों के व्यक्तिगत नाम है |
जातिवाचक संज्ञा के दो भेद हैं-
a.द्रव्यवाचक संज्ञा (dravya vachak sangya)
b.समूहवाचक संज्ञा (samuh vachak sangya)
a.द्रव्यवाचक संज्ञा - ऐसे शब्द जिनसे उस सामग्री या पदार्थ का बोध होता है जिससे कोई वस्तु बनी होती है उसे हम द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे-
सोना,चांदी,लोहा (यह ठोस पदार्थ है)
पानी, तेल ( यह द्रव पदार्थ हैं)
ऑक्सीजन, धुआ (यह गैसीय पदार्थ हैं)
b. समूह वाचक संज्ञा- ऐसे शब्द जिनसे केवल एक का बोध ना होकर पूरे समूह का बोध होता है उसे हम समूहवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे-
परिवार ( यह कई व्यक्तियों का समूह है होता है इसलिए समूहवाचक संज्ञा के अंतर्गत आएगा)
सेना (यह भी एक समूह होता है)
समिति (यह भी एक समूह होता है)
3.भाववाचक संज्ञा ( bhav vachak sangya )
ऐसे शब्द जिनसे किसी भाव, गुण, दशा आदि का बोध हो तो ऐसे शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहा जाएगा जैसे-
क्रोध ( इससे भाव/दशा का बोध हो रहा है)
मिठास (इससे गुण का बोध हो रहा है)
इस पोस्ट में इतना ही आपको हमारी यह पोस्ट संज्ञा किसे कहते हैं ( Sangya Kise Kahate Hain ) और संज्ञा कितने भेद होते हैं ( Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain ) कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं
♤संस्कृत में 10 फलों के नाम चित्र सहित देखने के लिए क्लिक करें