विश्व जल दिवस ( World Water Day ) कब और क्यो मनाया जाता है और विश्व जल दिवस 2021 की थीम ( World Water Day Theme 2021 ) क्या थी इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे
हमारी पृथ्वी का लगभग तीन चौथाई हिस्सा पानी से भरा हुआ है लेकिन इसमें से यदि हम बात करें पीने योग्य पानी की तो वह मात्र 3 फ़ीसदी है और 3 फ़ीसदी में से भी 2% बर्फ और ग्लेशियर के रूप में है तो ऐसे में यदि हम प्राणियों के लिए पीने योग्य पानी केवल और केवल 1 फ़ीसदी है |
जल संकट की प्रमुख वजह
एक समय था जब आपको हर जगह नदिया, तालाब, नहर और नदी आदि दिखाई देते थे लेकिन वर्तमान समय में तीव्र औद्योगीकरण और कुछ अन्य कारणों की वजह से आज की दुनिया काफी बदल गई है क्योकि अब आपको नदी तालाब कुएं आदि प्रदूषित दिखाई देंगे या फिर आपको वह सूखे मिलेंगे अर्थात उसमें पानी नहीं होगा और इसी वजह से आप लोगों के बीच जल का संकट गहरा होता जा रहा है इन्हीं सब को देखते हुए विश्व भर के लोगों को जल के महत्व को समझाने के लिए और जल संरक्षण से संबंधित अन्य उपाय सुझाने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस ( World Water Day ) मनाया जाता है |
पहला विश्व जल दिवस
1992 में रियो डी जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान विश्व जल दिवस की पहल की गई थी और इसके बाद देखा जाए तो पहला विश्व जल दिवस ( First World Water Day ) 22 मार्च 1993 को मनाया गया
ऐसे मनाया जाता है विश्व जल दिवस
विश्व जल दिवस ( World Water Day ) के दौरान अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है जैसे भाषण कहानियां कविता आदि इन्हीं के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और जल के महत्व को समझाने की कोशिश भी की जाती है और कई तरह के पोस्टर और अन्य पेंटिंग भी की जाती है जिससे लोग अच्छी तरह से जल के महत्व को समझ सकें किया आखिर जल कितना कीमती है
World Water Day 2021 Theme
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 मार्च 2021 को विश्व जल दिवस मनाया गया और ( World Water Day Theme 2021 In Hindi ) इस साल की थीम "वेल्यूइंग वाटर" थी | इसका उद्देश्य लोगों को पानी के महत्व को समझाना है कि आज वर्तमान समय में पानी की कितनी कमी हो गई है लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जिससे उन्हें कई तरह की समस्याएं भी हो रही है तो ऐसे में पानी के महत्व को समझना जरूरी है क्योंकि बिन पानी सब सून
आपको हमारी यह पोस्ट World Water Day Theme 2021 In Hindi कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अन्य पोस्ट है देखने के लिए भी आप हमारे अन्य आर्टिकल देख सकते हैं |