Header Ads Widget

Raksha Bandhan 2019 | कब है रक्षा बंधन, जानिए राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि के बारे मे

Raksha Bandhan 2019 | कब है रक्षा बंधन, जानिए राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि के बारे मे  

Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन का त्योहार तिथि ( raksha bandhan date 2019 ) प्रतिवर्ष  सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है |  इस दिन बहन अपने भाई  की कलाई  पर रंग बिरंगी राखिया बांधती है इसके साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना भी करती है और भाई उसके बदले उसे रक्षा का वचन देता है |  यह सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक त्यौहार है| 

Raksha Bandhan 2019 | raksha bandhan date 2019 | About Raksha Bandhan | raksha bandhan history in hindi | Raksha Bandhan Shubh Muhurat | raksha bandhan rakhi muhurat

Raksha Bandhan 2019 | Raksha Bandhan 2019 Date


About Raksha Bandhan रक्षाबंधन से जुड़ी हुई कुछ प्रमुख कथाएं  raksha bandhan history in hindi

हम आपको रक्षाबंधन से जुड़ी हुई कुछ ऐसी पौराणिक घटनाएं बता रहे हैं जो इस  त्यौहार के साथ जुड़ी हुई हैं
Raksha Bandhan 2019
कहां जाता है किस दिन जब भगवान श्री कृष्ण ने शिशुपाल को मारने के लिए सुदर्शन चक्र चलाया था तब उनकी अंगुली से खून आने लगा था तभी द्रोपदी ने भगवान कृष्ण के हाथ पर चोट लगने के बाद अपनी साड़ी से कुछ कपड़ा फाड़कर बांधा था उस समय श्रीकृष्ण ने वचन दिया था कि वे द्रोपदी की हमेशा रक्षा करेंगे |  जब दुशासन द्वारा द्रोपदी का चीरहरण हो रहा था तब भगवान श्रीकृष्ण ने आकार द्रोपदी की रक्षा की थी |

एक अन्य ऐतिहासिक कथा के अनुसार चित्तौड़ की रानी कर्णावती मुगल सम्राट हुमायूं जी को राखी भेजी थी हुमायूं ने राखी का सम्मान किया था और उसके बदले में अपनी बहन की रक्षा गुजरात के सम्राट से की थी |

ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी ने सम्राट वाली की कलाई पर राखी बांधी थी

Raksha Bandhan 2019 Date  रक्षाबंधन कब है ?   

इस बार रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार 15 अगस्त  गुरुवार को मनाया जाएगा | इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधेगी और उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी जिसके बदले में भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं |

Raksha Bandhan Shubh Muhurat  रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त कब है ? 

इस बार  राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ( Rakhi Muhurat )बहुत ही अधिक लंबा है रक्षाबंधन 2019 में 15 अगस्त के दिन मतलब स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया जाएगा |  इस दिन बहनें अपने भाई को सुबह 5:49 से लेकर शाम 6:01 तक राखी बांध सकती है बहुत ही अच्छा राखी बांधने का यह मुहूर्त है |

राखी बांधने की पूजा विधि  Raksha Bandhan 2019

रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाइयों को इस तरह से राखी बांधे

सबसे पहले सभी बहने राखी की थाली सजाएं इस थाली में जैसे कि रोली , कुमकुम , अक्षत , पीली सरसों के बीज दीपक और राखी रखना होगा |
उसके बाद  बहने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाएगी  और उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र मतलब की राखी बांधेगी |
 तिलक लगाने के बाद बहन अपने भाई की आरती उतारेगी | आरती उतारने के बाद बहनें अपने भाई को मिठाई खिलाएं |
इसके बाद भाई अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार बहनों को भेंट देंगे |

राखी बनवाते समय भाई को अपना मुंह है किस दिशा में करना चाहिए ? Raksha Bandhan 2019

रक्षाबंधन के दिन भाई अपना मुंह पश्चिम दिशा में करके बैठेंगे | अगर आप पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठेंगे तो सुबह-सुबह चंद्रमा आपके सामने होगा और बाकी दिन यह  दाहिनी ओर जाता जाएगा |

दोस्तों Raksha Bandhan 2019 का यह आर्टिकल आपको केसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताये