How To Grow YouTube channel - Increase Views & Subscribers Fast
How To Grow YouTube channel - Increase Views & Subscribers Fast
अगर आप मेरे द्वारा दिए गए HOW TO GROW YOUTUBE CHANNEL TIPS फॉलो करेंगे तो यकीनन आपके यूट्यूब चैनल के व्यूज और सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ेंगे और इस तरह से आपका चैनल पॉपुलर हो जाएगा तो चलिए हम जानते हैं वह कौन से मास्टर टिप्स हैं जो आपके यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करने में मदद करेगा और आप भी एक सक्सेसफुल YOUTUBER बन जाएंगे या पॉपुलर YOUTUBER बन जाएंगे
1 Video Content
आपके वीडियो का कंटेंट क्या है बहुत ही ज्यादा मदद करता है आप चैनल को ग्रो करने के लिए आपको अपने वीडियो कंटेंट पर बहुत ज्यादा ध्यान देना है जिससे जो भी यूजर आपके वीडियो को देखता है तो उसे ऐसा ना लगे की वीडियो क्वालिटी में कुछ कमी है
2 Video Topics
आप किस टॉपिक पर अपना वीडियो बनाएंगे यह भी आपको ध्यान रखना होता है जैसे हेल्थ , टेक्नोलॉजी ,ट्रैवलिंग आदि आपको केवल एक ही कैटेगरी पकड़ के रखनी होगी ऐसा नहीं कि आपने पहला वीडियो हेल्थ से रिलेटेड डाल दिया उसके बाद दूसरा वीडियो आपने टेक्नोलॉजी डाल दिया फिर तीसरा वीडियो आपने ट्रैवलिंग से संबंधित डाल दिया ऐसे में जो USER होते हैं वह समझ नहीं पाते कि आपका यूट्यूब चैनल किस सब्जेक्ट से रिलेटेड है इसलिए आपको जिस टॉपिक पर बहुत अच्छा नॉलेज हो उसी टॉपिक पर आपको वीडियो बनाना है
3. VideoThumbnail
VideoThumbnail किसी भी वीडियो को पॉपुलर होने में बहुत ही मदद करता है चलिए मैं मान लेता हूं कि आपने वीडियो में बहुत अच्छी जानकारी दी है और बहुत अच्छे टैग भी लगाए हैं लेकिन यदि आप का वीडियो को थंबनेल अट्रैक्टिव नहीं है तो जब भी आपका वीडियो ब्राउज़र फीचर्स में जाएगा तो उस पर क्लिक करने के बहुत कम चांस होते हैं इसलिए आप लोग अपना जो थंबनेल अट्रैक्टिव बनाएं और जो भी आपने वीडियो में बताया है वह थंबनेल में लिखे कि मैंने क्या बताया है लेकिन आपको क्लिक बेट थंबनेल नहीं बनाना है
4 Upload & Seo
चाहे आप एक YOUTUBER हो या फिर आप ब्लॉगिंग करते हो इन दोनों ही फील्ड में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO बहुत ही पावरफुल फैक्टर होता है यही वह फैक्टर होता है जो आपके वीडियोस को बूस्ट करता है
इसके लिए आप फ्री टूल गूगल कीवर्ड प्लानर का यूज कर सकते हैं आपको ऐसे कैटेगरी कीवर्ड प्लानर में सिलेक्ट करनी है जिस पर लौ कॉन्पिटिशन हो लेकिन उसके सर्चस ज्यादा हो और जिस कीवर्ड पर आपको वीडियो रैंक करना है वह कीवर्ड आपको अपने वीडियो के टाइटल , डिस्क्रिप्शन और टैग में जरूर इंक्लूड करना है और जिस टॉपिक पर आपने वीडियो में जो कुछ बताया है उसे भी आपको डिस्क्रिप्शन में लिखना है लगभग 100 शब्दों में
5 . Comment & Share
जो भी यूजर आपकी वीडियो पर कमेंट करता है आपको उसकी कमेंट का जवाब अवश्य देना है ऐसा करने से आपके और आपके यूजर्स के बीच एक बॉन्ड की तरह होता है और यूजर आपके वीडियो देखना और अधिक पसंद करता है
साथ साथ आपको अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना है जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक जिससे कि आप के वीडियो पर बहुत अच्छे व्यू आएंगे औरआपको फेसबुक पर जिस कैटेगरी पर आपका यूट्यूब चैनल है उसी केटेगरी के ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और उन्हीं पर आपको वीडियो को शेयर करना होगा
मैंने आपको जो भी यूट्यूब चैनल ग्रो करने के स्टेप्स बताए हैं यदि आप इन सारे स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी ग्रो होगा और आप एक सक्सेज YOUTUBER बन जाएंगे
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी यह हमें कमेंट करें और साथ-साथ आपका जो भी सुझाव हो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं