How to get fair skin - 5 home remedies


How to get fair skin

   How to get fair skin

फ्रेंड सुंदर देखना हर किसी की चाहत होती है लेकिन आज के समय में वातावरण प्रदूषित हो गया है और प्रदूषण देखभाल आदि ना मिलने की वजह से आपका रंग  सावला होता जाता है आपकी fair skin इस परत के नीचे छुप जाती है आप लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कई उपाय करते हैं और कई प्रकार की क्रीम यूज़ करते हैं जिससे आपको फायदा होने की जगह है नुकसान होता है और आप तनाव में आ जाते हैं |

लेकिन यदि आप भी चाहते हैं कि आपका रंग फेयर हो जाए तू आज मै फेयर स्किन के लिए 5 तरीके बताने वाला हूं इन तरीकों से आप घर बैठे खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा |

1 नींबू
जब भी फेयर स्किन की बात की जाती है तो वहां पर नींबू का नाम अवश्य लिया जाता है नींबू सफाई करने में बेहद मददगार होता है तथा साथ साथ आपकी त्वचा के दाग धब्बों को भी हटाकर  बेदाग बनाता है | नींबू के रस को बेसन या फिर खीरे के साथ मिलाकर लगाएं और ऐसा आपको 1 महीने तक करना है आपको 1 हफ्ते में ही फर्क नजर आने लगेगा |

2 हल्दी
हल्दी का प्रयोग बहुत पुराने समय से रंग निखारने के लिए किया जाता है हल्दी का प्रयोग सर्दियों में रूप निखारने के प्राकृतिक तरीकों के रूप में से एक है इसे कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आप का रंग साफ होने लगेगा

3 बेसन
बेसन एक नेचुरल और प्रभावी फेस पैक के रूप में बहुत दिनों से इस्तेमाल किया जाता है यह आपकी SKIN  की अच्छी तरह से मतलब गहराई तक सफाई करता है त्वचा के प्रकार के अनुसार इसमें दूध या दही मिलाकर थोड़ी-सी हल्दी की मात्रा मिलानी चाहिए तथा इसका पेस्ट बनाना चाहिए यदि आप चाहें तो उसमें नींबू या टमाटर का रस भी मिला सकते हैं फिर आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाना होगा उसके बाद आपको अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लेना है |  यदि आप ऐसा 2 हफ्ते तक  करते हैं तो आपका रंग साफ हो जाएगा |

4  चंदन पाउडर
चंदन का प्रयोग बहुत पहले से मतलब राजा महाराजाओं के समय से रंग निखारने के लिए किया जा रहा है चंदन का पेस्ट आपके रंगे को निखारने में बेहद कारगर उपाय है यह धीरे-धीरे आपकी त्वचा के दाग धब्बों को भी कम करता है और रंग साफ करता है आप चंदन की जगह है चंदन पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

5 चारोली
चारोली का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में किया जाता है चारोली को दूध के साथ पीसकर आपको अपने चेहरे पर लगाना होता है रंग गोरा करने के लिए यह तरीका खूब प्रयोग किया जाता है यदि आप चाहें तो इसमें गुलाब की पत्तियों का प्रयोग भी कर सकते हैं

फ्रेंड मैंने आपको जो भी फेयर स्किन के लिए उपाय बताएं हैं यदि आप इनको फॉलो करते हैं तो आप फेयर स्कैन पा सकते हैं यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं