Header Ads Widget

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye - Best 10 Tips

  Blog Ki Traffic Kaise Badhaye - Best 10 Tips


फ्रेंड आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कैसे ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं |

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye - Best 10 Tips

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye - Best 10 Tips



फ्रेंड आजकल ब्लॉग या वेबसाइट  तो हर कोई बना लेता है और उसके बाद उस पर कुछ पोस्ट लिखकर उसे गूगल ऐडसेंस से approved भी करवा लेता है लेकिन उसके बाद उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं आता या फिर ना के बराबर आता है जिससे उनकी इनकम नहीं हो पाती और वह हर प्रकार के तरीके यूज करते हैं कि मेरी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ जाए लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी tricks बताने वाला हूं जिन्हें यदि आप फॉलो करते हैं तो आप भी अपनी वेबसाइट पर एक अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye

1 आपको अपने ब्लॉग पर useful and informative आर्टिकल लिखना है और जो भी आप आर्टिकल लिखें उसमे  आपको बिल्कुल कंप्लीट जानकारी देना है आधी अधूरी जानकारी आपको नहीं देना है |

2 आपको अपनी पोस्ट के टाइटल में तथा पोस्ट के कंटेंट में कीवर्ड को यूज करना है इसके लिए अगर आप चाहे तो गूगल कीवर्ड प्लानर का यूज कर सकते हैं इससे आपकी पोस्ट है seo  फ्रेंडली बन जाती है मतलब आपका article seo friendly बन जाता है |

3 आपको जो भी पोस्ट लिखनी है उसमें आपको 500 से लेकर 1000 शब्द लिखने हैं तथा जब भी आप पोस्ट लिखते हैं तो उसमें सबसे ऊपर heading होना चाहिए साथ साथ उसमें कम से कम चार या पांच Subheading भी होना चाहिए और जो भी आप सब हेडिंग में वर्ड यूज़ करेंगे कीवर्ड words  होने चाहिए |

4 हर पोस्ट के अंदर आपको एक इमेज जरूर ऐड करनी है ध्यान रखना है आपको जो इमेज आप इसमें ऐड करेंगे वो कॉपीराइट नहीं होना चाहिए |

5 हर पोस्ट के अंदर आपको इंटरनल ओर एक्सटर्नल लिंक जरूर ऐड करनी है इंटरनल लिंक वो लिंक होती है  जो आपकी वेबसाइट पर ही यूज़र को पहुंचाती हैं और एक्सटर्नल लिंक वो लिंक होती है जो किसी अन्य वेबसाइट पर पहुंचाती है ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है |

6. Google search console  मैं अपनी वेबसाइट को सबमिट करें तथा आपकी वेबसाइट का साइटमैप  सक्सेसफुल सबमिट होना चाहिए उसमें किसी भी प्रकार की error नहीं होना चाहिए |

7 आपको अपनी वेबसाइट में meta tag  का जरूर यूज़ करना है जिससे कि आपकी वेबसाइट किस टॉपिक पर है यह गूगल को पता चलता है और वह आपकी वेबसाइट को सर्चिंग में लाता है और आपकी वेबसाइट
 पर ट्रैफिक आता है |

8 आपको अपनी वेबसाइट लिए एक ऐसी थीम का चयन करना है जो बहुत जल्दी लोड हो और हो सके तो ऐसी थीम यूज करें जिसमें बहुत ही कम इमेज हो | यदि आप की वेबसाइट का लोडिंग टाइम ज्यादा होता है तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग कम होती है तो ध्यान रखिए हमेशा ही आप एक अच्छी थीम का चयन करें जिसका लोडिंग टाइम बहुत ही कम हो और responsive theme होना चाहिए |

9 आपको अपनी पोस्ट के टाइटल में केवल एक ही कीवर्ड का यूज़ करना है टाइटल में एक से अधिक कीवर्ड का एक साथ यूज़ नहीं किया जाता है कीवर्ड फाइंड करने के लिए आप गूगल कीवर्ड प्लानर का यूज कर सकते हैं |

10 आपको अपने पोस्ट को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना है तथा हर सोशल मीडिया पर आपकी वेबसाइट का एक पेज होना चाहिए और आपको अपनी वेबसाइट पर या ब्लॉग पर फॉलो का बटन  अवश्य लगाना है |

फ्रेंड मैंने आपको इस पोस्ट में जो भी सिंपल टिप्स बताएं हैं यदि आप इनको फॉलो करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर बहुत अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं आप हमारी वेबसाइट पर अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं और जो भी आपका सुझाव हो आप हमें  कमेंट करके बता सकते हैं |