MP Board Result 2019 | mp board 10th result | mp board 12th result | mp board result date

एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि एमपी बोर्ड रिजल्ट के नतीजे एक सप्ताह बाद घोषित किए जाएंगे।  

mp board result 12th

MP Board Result 2019 date: एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि एमपी बोर्ड रिजल्ट के नतीजे एक सप्ताह बाद घोषित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने अभी कोई डेट फिक्स नहीं की है, लेकिन मई के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट किसी भी तारीख को घोषित किया जा सकता है। ऐसे में बच्चों की धड़कने और भी तेज हो गई। बता दें, बीते वर्ष 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट एक ही दिन घोषित किया गया था। 
ऐसे में 10 वीं के छात्र वीं और 12 वीं के छात्र  बोर्ड के नंबर 0755-2570248 और 0755-2570258 पर कॉल कर करियर गाइडेंस मांग रहे हैं। 10 के छात्र अपनी स्ट्रीम को लेकर राय मांग रहें हैं और 12 वीं के स्टूडेंट्स अपनी उच्च शिक्षा में कौन सा कोर्स उनके लिए सही रहेंगा।  
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।  

बता दें, पिछली साल लड़कियों ने बाजी मारी थी। बीते वर्ष 10वीं में 66 फीसदी और 12 वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बीते साल 12 वीं और 10 वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित हुए थे। इसा साल रिजल्ट की डेट की कोई पुष्टि नहीं की गई हैं, बस अंदाजा लगाया जा रहा है कि मई के तीसरे सप्ताह में 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 मई से 20 मई के बीच घोषित किए  जा सकते हैं। 
एमपी बोर्ड ने बताया 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स इन लिक्स पर क्लिक कर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते है |  mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।  लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि 12वीं रिजल्ट 15 मई को और 10वीं रिजल्ट 18 मई को घोषित किया जाएगा। 

इसे भी पड़े   मध्य प्रदेश की प्रमुख गुफाये  

भीमबेटका की गुफाएं-
भीमबेटका की गुफाएं रायसेन में हैं और इनका उत्खनन वाकणकर ने करवाया था
मध्य प्रदेश की प्राचीनतम गुफाएं भीमबेटका की है जो पुरा पाषाण संस्कृति का उदाहरण है
भीम बेटिका की गुफाओं को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है

मृगेंद्रनाथ की गुफाएं-
वर्ष 2009 में मध्य प्रदेश के पुरातत्व विभाग के रायसेन जिले के पाटनी गांव के निकट मृगेंद्रनाथ  गुफा की खोज की है इस गुफा की लंबाई 1 किलोमीटर है और यह गुफाएं भीमबेटका की गुफाओं से साम्यता रखती है
  
उदयगिरि की गुफाएं
 उदयगिरि की गुफाएं विदिशा जिले में है
यह गुफाएं चौथी पांचवी शताब्दी की है गुफा नंबर 1 और गुफा नंबर 20 जैन धर्म से संबंधित है जबकि गुफा नंबर 5 वराह अवतार से संबंधित है

आदमगढ़ की गुफाएं 
आदमगढ़ की गुफाएं होशंगाबाद क्षेत्र में है और यह शैलकृत  चित्रित गुफाएं हैं

बिलौवा की  गुफाएं
बिलोवा गुफाएं मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है इन गुफाओं का निर्माण काल 11वीं 12वीं शताब्दी है इन गुफाओं में शैलकृत  प्रतिमाएं हैं

कबरा गुफाएं
कबरा गुफाएं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है और इन गुफाओं का निर्माण काल पांचवी शताब्दी माना गया है इन गुफाओं में आखेट के चित्रों को मुख्य रूप से उकेरा गया है चित्रकारी आकृतियों के लिए गेरूए तथा पीले रंगों का इस्तेमाल किया गया है


बाघ की गुफाएं
बाघ की गुफाएं धार के पास बाघनी  नदी के किनारे बाघ नामक स्थान पर है
इनकी तुलना अजंता की गुफाओं से की जाती है
गुफा नंबर 2 में 5 बौद्धो की मूर्ति है जिन्हें स्थानीय लोग पांच पांडव मानती हैं इन्हें बौद्ध है चित्र के प्राण तथा रंगमहल भी कहते हैं
पांडव गुफाएं पचमढ़ी में है

 भर्तृहरि की गुफाएं 
भर्तृहरि की गुफाएं उज्जैन में है
इन गुफाओं का निर्माण परमार वंश के शासकों द्वारा 11 वीं शताब्दी में भर्तृहरि के सम्मान में कालिया देह  के पास कराया गया था इनमें रंगीन चित्र है यहां पर कुल 9  गुफाएं हैं लेकिन यह खंडित हो चुकी है