hello friend आज में evs pedagogy पर्यावरण अध्ययन के महत्वपुर्ण के महत्वपुर्ण one liner लेकर आया हूँ
जो की आपको ctet, mptet, uptet, htet, rtet, kvs और अन्य एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपुर्ण होंगे | मेरा एक youtube chanel भी है जिसका नाम है paras free education है जहा पर आपको निःशुल्क तैयारी कराई जाती है |
1. किस परिस्थिति में खाना जल्दी खराब होगा ? नमी व अधिक ताप पर
2 कुपोषण के कारण,रमेश जिसकी उम्र 6 वर्ष है,उसके पैरो में दर्द रहता है , वह अपनी उम्र से बड़ा दिखता है, वह आलसी भी हो गया है क्योंकि वह टीवी ज्यादा देखता है, इस कुपोषण के रोग का नाम है ? क्वाशियोरर
3 सुनीता की दादी अचार बनाते समय उसे धूप में सुखाकर नमक डालकर रखती है | इसका प्रमुख कारण क्या है ? नमी को निकालने के लिए
4 . भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ ? वर्ष 1986 में
5 - पौधे किसको भोजन और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं? जंतुओं को ।
6 हमारे आस पड़ोस में पाए जाने वाले अधिकतर पेड़ पौधों की पत्तियां क्यों हरी होती हैं? पत्तियों में पाए जाने वाले पर्णहरित के कारण।
7 सब्जी के रूप में प्रयुक्त होने वाला आलु है? तना ।
8 प्रकाश संश्लेषण क्रिया में पादपों के द्वारा वातावरण से कौन सी गैस अवशोषित की जाती है कार्बन डाइऑक्साइड ।
9 कांटे नुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है? उभयधर्मी ।
10 कीट भक्षी पादप जिस मृदा पर उगते हैं उसमें कौन सा तत्व नहीं होता है?नाइट्रोजन
11 भारत में प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरू हुआ ? 1973
12 सूर्य के हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कोन सा स्तर सुरक्षित रखता है ? ओजोन स्तर
13 ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है ? डेसीबल में
14 कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयुक्त रसायन है ? सिल्वर आयोडाइड
15 भोपाल गैस त्रासदी कब हुई ? 3 दिसम्बर 1984
16 जल प्रदूषण मापा जाता है. ? Bod में
17 विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ? 16 सितम्बर
18 वायुमंडल की सबसे निचली परत का क्या नाम है ? क्षोभमंडल
19 किस मंडल में हाइड्रोजन एवं हीलियम गैस की प्रधानता होती है ? बाहामंडल
20- कुनैन नामक दवा किस प्लांट से प्राप्त होती है?सिनकोना प्लांट ।
21-बीटी कपास है?एक ट्रांसजैनिक पौधा ।
22 कली का छोटा भाग छोटी पती की भांति दिखाई देता है, वह कहलाता है?बाह्यदल ।
23निम्न में से कौन सी जड़ें खाई जाती हैं?गाजर, मूली, शकरकन्द ।
24 पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है?जाइलम ।
25‘नेपेन्थिस’ एक ऐसा पौधा है, जो मेढकों, कीड़े-मकोड़ों और चूहे जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांसकर खा जाता है, हमारे देश में यह पौधा कहां पाया जाता है?मेघालय में ।
26पंखुडि़यों के अन्दर, फूल के बीच में कुछ पतली पाउडर जैसी रचनाएं दिखाई देती हैं, जिन्हें कहते हैं?पराग ।
27प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में हरे पौधों द्वारा बाहर निकलने वाली गैस है?ऑक्सीजन ।
28 पौधों में अर्धसूत्री विभाजन होता है?परागकणों में ।
29 भारत में फलों के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र किसका है?आम का ।
इसे भी पड़े मनोविज्ञान के सिद्धांत और उनके जनक
आज हम psychology in hindi में मनोविज्ञान के सिद्धान्त व प्रतिपादक/जनक संबंधित उन प्रश्नों के बारे में है जिनको पिछ्ले Teaching के Exam जैसे CTET , UPTET , MP Samvida shikshak , HTET , REET आदि में कहीं न कहीं पूंछा गया है ! और आंगे आने बाले सभी तरह के Exams , जिनमें कि Child Development and Pedagogy से संबंधित प्रश्न पूंछे जाने हैं उनमें द्वारा पूंछे जाने कि पूरी पूरी संभाबना है इसलिए आप लोग इन सारे प्रश्नो को अच्छे से पड़ ले ताकि आपको एग्जाम में हेल्प मिल सके |
सिद्धान्त प्रतिपादक/जनक 1मनोविज्ञान के जनक = विल्हेम वुण्ट
2आधुनिक मनोविज्ञान के जनक = विलियम जेम्स
3शिक्षा-मनोविज्ञान के जनक = एडवर्ड थार्नडाइक
4प्रयास एवं त्रुटि(Trial and error Method) सिद्धांत = थार्नडाइक1
5प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत = थार्नडाइक
6संयोजनवाद का सिद्धांत (Connectionism) = थार्नडाइक
7उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत(Stimulus-Response Theory)= थार्नडाइक
8S-R थ्योरी के जन्मदाता = थार्नडाइक
9अधिगम का बन्ध सिद्धांत = थार्नडाइक
10बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण के प्रतिपादक = अल्फ्रेड बिने एवं साइमन
11बुद्धि परीक्षणों के जन्मदाता (1905) = अल्फ्रेड बिने
12एकखंड बुद्धि का सिद्धांत(Unifactor Theory) = अल्फ्रेड बिने
13त्रि-आयाम बुद्धि का सिद्धांत ( 180 ) = JP गिलफोर्ड
14बुद्धि संरचना का सिद्धांत(Structure of Intellect) = गिलफोर्ड
15तरल-ठोस बुद्धि का सिद्धांत(Fluid and Crystallized Intelligence) = आर. बी.केटल
16बुद्धि 'क' और बुद्धि 'ख' का सिद्धांत = D O हैब
17बुद्धि इकाई का सिद्धांत = स्टर्न एवं जॉनसन
18बुद्धि लब्धि(IQ-Intelligence Quotient) ज्ञात करने के सुत्र के प्रतिपादक = विलियम स्टर्न
19मूल प्रवृत्तियों(Basic Instnicts)के सिद्धांत के जन्मदाता = विलियम मैक्डूगल
20क्रिया-प्रसूत अनुबंधन(Operant Condioning) का सिद्धांन्त = B F स्किनर
21सक्रिय अनुबंधन का सिद्धांन्त = B F स्किनर
22शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत(Classical Conditioning)= इवान पेट्रोविच पावलव
23पुनरावृत्ति का सिद्धांत = G स्टेनले हॉल
24विकासात्मक मनोविज्ञान के प्रतिपादक = जीन पिया
25संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत = जीन पियाजे